Mallikarjun Kharge Vs PM Narendra Modi: सेना के पराक्रम का श्रेय लेना गलत”: खड़गे ने पीएम पर साधा निशाना
रायचूर (कर्नाटक) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को रायचूर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री “विश्व गुरु” बनने की बातें करते हैं, लेकिन देश की जनता को ज़मीन पर पेट्रोल, डीज़ल, भोजन, कपड़े और सिर पर छत जैसी बुनियादी जरूरतें चाहिए।

फाइल फोटो
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पीएम पर विपक्ष को हल्के में लेने और पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठकों से दूरी बनाए रखने का आरोप लगाया। कर्नाटक के रायचूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि देश इस समय एक कठिन दौर से गुजर रहा है। उन्होंने बताया, ‘हाल ही में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 लोगों की जान ले ली। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हमला कर उन्हें मार गिराया।’
खरगे ने बिना नाम लिया साधा निशाना
इस दौरान खरगे ने कहा कि जब पूरा देश और सेना एकजुट होकर देश की रक्षा कर रहे थे, तब कुछ लोग इसका व्यक्तिगत श्रेय लेने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘अगर वे सेना में कप्तान, कर्नल या लेफ्टिनेंट कर्नल रहे होते और देश के लिए लड़े होते, तो हम उनकी तारीफ करते। लेकिन ऐसा तो हुआ ही नहीं।
पीएम मोदी बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त थे’
खरगे ने कहा, ‘वह उस समय बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। जब देश के जवान और जनता एक तरफ लड़ाई लड़ रहे थे, तब प्रधानमंत्री दूसरी तरफ प्रचार में लगे थे। यह सही नहीं है’। इसके साथ ही खरगे ने चेतावनी दी कि अगर सरकार विपक्ष को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी, तो देश की जनता, खासकर युवा वर्ग इसे सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘अगर आप विपक्ष और उसके नेताओं को छोटा समझेंगे, तो यह रवैया देश के लिए ठीक नहीं है’।
11 साल में 33 बड़ी गलतियां
खड़गे ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर उसकी नीतियों और कामकाज पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मैं 65 साल से राजनीति में हूं, लेकिन मोदी जैसा झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं देखा। उन्होंने इन 11 सालों में 33 गंभीर गलतियां की हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री युवाओं और गरीबों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करते हैं और जब सवाल पूछा जाता है तो जवाब नहीं देते।
खड़गे ने कहा, ‘हम झूठ बोलते हैं, गलतियां करते हैं, वोट लेने के लिए युवाओं और गरीबों को मूर्ख बनाते हैं। जब हम उनसे सवाल पूछते हैं तो कभी जवाब नहीं देते। वे अपनी गलतियां कभी स्वीकार नहीं करते हैं। वे सिर्फ बोलते रहते हैं।’
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री के तौर पर अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। मोदी सरकार ने बीते सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल की पहली और कुल मिलाकर 11वीं सालगिरह मनाई। मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।