Gold Price Today: सोना-चांदी फिर चमके: जानें आज के ताजा भाव
सोने-चांदी के दाम में आज यानी 23 जून को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम ₹193 बढ़कर ₹98,884 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले सोना ₹98,691 पर था।

फाइल फोटो
वहीं चांदी की कीमत ₹25 बढ़कर ₹1,06,800 प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले ये ₹1,06,775 पर थी। वहीं 18 जून को चांदी ने ₹1,09,550 और सोने ने ₹99,454 का ऑल टाइम हाई बनाया था। इस साल अब तक ₹22,722 महंगा हुआ सोना इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 22,722 रुपए बढ़कर 98,884 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 20,783 रुपए बढ़कर 1,06,800 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।
क्या ₹1 लाख के पार जाएगा सोना?
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि जियोपॉलिटिकल तनाव—जैसे इज़राइल और ईरान के बीच हालिया युद्ध—से गोल्ड की डिमांड में इज़ाफा हो रहा है। उनके अनुसार, साल के अंत तक सोना ₹1,03,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,30,000 प्रति किलोग्राम तक जा सकती है।
गोल्ड खरीदते समय रखें ये बातें ध्यान
ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे केवल BIS हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें।
हर ज्वेलरी पर एक 6 अंकों का हॉलमार्क कोड, जिसे HUID (Hallmark Unique Identification Number) कहते हैं, अंकित होता है। यह कोड अल्फान्यूमेरिक (जैसे AZ4524) होता है, जिससे सोने की शुद्धता की पुष्टि की जा सकती है।