CID 2 New Entry: CID सीजन 2 में धमाकेदार नई एंट्री!: SOS ऑफिसर जुड़ेंगे ACP प्रद्युमन की टीम से
CID सीजन 2 एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बार वजह है शो में होने वाली नई एंट्री। कुछ वक्त पहले ही शो से नए एसीपी आयुष्मान यानी पार्थ समथान का एग्जिट करवाया गया है। पूरी तरह से फिर एसीपी प्रद्युमन ही लीड में हैं। अब पता लगा कि शो में एक SOS ऑफिसर की एंट्री हो रही है। आखिर कौन हैं ये और क्या करेंगे?

पॉपुलर क्राइम शो CID सीजन 2 एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह है शो में एक नई और अहम किरदार की एंट्री। मेकर्स ने यह तय किया है कि शो में अब एक SOS (Special Operations Squad) ऑफिसर की एंट्री कराई जाएगी, जो ACP प्रद्युमन और उनकी टीम को केस सुलझाने में मदद करेगा।
ACP आयुष्मान का एग्जिट, प्रद्युमन की वापसी
कुछ वक्त पहले ACP प्रद्युमन की मौत का ट्रैक दिखाकर शो में पार्थ समथान को ACP आयुष्मान के किरदार में लाया गया था। लेकिन दर्शकों ने शिवाजी साटम के बिना शो को स्वीकार नहीं किया। सोशल मीडिया पर जबरदस्त डिमांड के बाद मेकर्स ने कहानी को मोड़ते हुए ACP प्रद्युमन की वापसी करवाई। इसके बाद पार्थ समथान का शो से एग्जिट हो गया।
अब कौन हैं नए SOS ऑफिसर?
Times Now की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो में एक नई एंट्री होने जा रही है। यह किरदार SOS (Special Operations Squad) से जुड़ा हुआ होगा, जो तकनीकी और रणनीतिक सहायता से CID टीम की जांच में मदद करेगा। इस किरदार को एक पॉपुलर टीवी एक्टर निभा सकते हैं, हालांकि अभी नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
डॉक्टर तारिका की भी हुई वापसी
सीजन 2 में एक और सरप्राइज़ वापसी हुई है — डॉ. तारिका। शो की शुरुआत से ही दर्शकों की पसंदीदा रही यह किरदार अब दोबारा अपनी पुरानी टीम के साथ केस सुलझाती नजर आ रही हैं। उनकी वापसी से शो में नॉस्टेल्जिया और क्राइम इन्वेस्टिगेशन दोनों को एक साथ जोड़ा गया है।
फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट
ACP प्रद्युमन की वापसी, डॉक्टर तारिका की एंट्री और अब SOS ऑफिसर जैसे नए किरदारों के आने से फैंस में CID सीजन 2 को लेकर उत्साह काफी बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर लोग अनुमान लगाने लगे हैं कि नया ऑफिसर कौन हो सकता है और उसका क्या किरदार होगा।