Filmmaker Mahesh Jirawala Death: अहमदाबाद विमान हादसे में महेश जीरावाला की मौत: डीएनए जांच से पुष्टि हुई, परिजनों को सौंपा गया शव
भारत की सबसे भीषण विमानन दुर्घटनाओं में से एक अहमदाबाद विमान हादसे में कुल 270 लोग मारे गए थे। इनमें से 241 विमान में सवार थे और 29 विमान से बाहर जमीन पर थे।

पिछले सप्ताह अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद से लापता बताए जा रहे फिल्म निर्माता महेश जीरावाला की मौत की पुष्टि हो गई है। उन्होंने 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे के दौरान अपनी जान गंवा दी। इसकी पुष्टि डीएनए मिलान से हुई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 34 वर्षीय महेश जीरावाला अपने दोपहिया वाहन से उस क्षेत्र से गुजर रहे थे। जब लंदन जाने वाला विमान शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद अहमदाबाद के मेघानीनगर स्थित एक छात्रावास परिसर में जा गिरा। उनके पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंप दिया गया है।
मीटिंग के सिलसिले में घर से निकले थे महेश
महेश जीरावाला की पत्नी के अनुसार फिल्म निर्माता किसी मीटिंग के सिलसिले के चलते घर से निकले थे। 34 साल के महेश 12 जून को अहमदाबाद के लॉ गार्डन में किसी से मिलने गए थे और फिर कभी नहीं लौटे। जब फिल्म निर्माता का कॉल कनेक्ट नहीं हुआ। तब परिवार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उनकी तलाश में 100 से ज्यादा सीसीटीवी क्लिप खंगाले गए और उनकी आखिरी लोकेशन अहमदाबाद सिविल अस्पताल के पास पाई गई।
700 मीटर दूर मिली थी लोकेशन
बता दें कि फिल्ममेकर के लापता होने के बाद उनकी फैमिली ने डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल दिया था। परिवार का कहना था कि महेश जरीवाला का मोबाइल बंद आ रहा है और वह लापता हैं। जांच में उनकी लोकेशन प्लेन क्रैश लोकेशन से सिर्फ 700 मीटर की दूरी पर पाई गई थी। अब डीएनए टेस्ट में पता चला है कि महेश जीरावाला की मौत हादसे में हो गई है। उनकी डेड बॉडी को परिवार को सौंप दिया गया है।
कौन थे महेश जीरावाला?
बता दे कि महेश नरोदा के रहने वाले थे और एड्स के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो के डायरेक्शन के लिए जाने जाते थे। वह प्रोडक्शन हाउस महेश जीरावाला प्रोडक्शंस के सीईओ भी थे। उन्होंने गुजराती भाषा में कई म्यूजिक वीडियो किए थे। 2019 में उनकी एक फिल्म भी आई थी, जिसका डायरेक्शन उन्होंने किया था। उनके परिवार में एक बेटी और एक बेटा और पत्नी हेतल हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अहमदाबाद दुर्घटना में अब तक कुल 231 डीएनए मिलान किए गए हैं और 210 शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं। पीड़ितों में 155 भारतीय, 36 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली नागरिक, एक कनाडाई और नौ स्थानीय लोग शामिल हैं।