Lata Sabharwal Sanjeev Seth separation: 15 साल बाद टूटी टीवी की पसंदीदा जोड़ी: लता-संजीव ने लिया अलग होने का फैसला
लता सभरवाल और संजीव सेठ की जोड़ी टीवी की चर्चित जोड़ियों में से एक है। अक्षरा के पेरेंट्स के तौर पर दोनों का किरदार फैंस को खूब पसंद आया था। लता और संजीव ने और भी कई शोज और फिल्मों में काम किया है। उनकी जोड़ी और शो में किरदारों की बॉन्डिंग ने फैंस के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है।

हिंदी टीवी के सबसे चर्चित शोज में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस लता सभरवाल और एक्टर संजीव सेठ ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है। शो में दोनों ने हिना खान यानी अक्षरा के ऑनस्क्रीन माता-पिता राजश्री और विशंभर महेश्वरी का किरदार निभाया था। दोनों 15 सालों से एक साथ थे
पोस्ट शेयर कर लता ने बताया कि वो अपने पति संजीव से अलग हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे प्यारा सा बेटा देने के लिए अपने एक्स पति के प्रति ग्रेटीट्यूड जाहिर किया।
एक्ट्रेस ने की खास मांग
संजीव सेठ और लता सबरवाल की शादी को 15 साल हो चुके हैं और दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम आरव है। संजीव से अलग होने की अनाउंसमेंट करने के साथ ही एक्ट्रेस ने सभी से खास रिक्वेस्ट भी की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि प्लीज मेरे और मेरे परिवार की शांति का सम्मान करें और इस बारे में कोई सवाल न पूछें या कॉल न करें। आभार।
सेट पर हुआ था संजीव-लता को प्यार
गौरतलब है कि संजीव सेठ और लता सबरवाल ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान के ऑनस्क्रीन पेरेंट्स का रोल निभाया था। संजीव और लता को इसी सीरियल की शूटिंग के दौरान ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था। लता और संजीव ने साल 2010 में शादी रचाई थी और मगर अब साल 2025 में एक्ट्रेस ने पति से अलग होने का ऐलान कर दिया है।
एक्टिंग से एक्ट्रेस बना चुकी हैं दूरी
फिलहाल लता एक्टिंग से दूरी बना चुकी हैं और योग, लाइफस्टाइल व फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों में एक्टिव रहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फॉलोअर्स से हमेशा पॉजिटिव सोच और आत्मनिर्भरता का संदेश साझा किया है।
आपको बता दें, लता सबरवाल फिल्म ‘विवाह’ में भी नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने शाहिद कपूर की भाभी का किरदार निभाया था। इसमें उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया था।