CM Bhajan Lal Sharma Practiced Yoga: सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्सपर्ट्स संग किया योगाभ्यास: कहा– जीवन का हिस्सा बने योग
सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्सपर्ट के साथ किया योगाभ्यास:एक्सपर्ट्स ने कहा- ब्रश करना और नहाने जितना जरूरी है योगा, सरकार ने विश्व में फैलाया योगा करने पहुंची फिटनेस एक्सपर्ट शिवांगी शर्मा ने बताया- योगा लोगों को जोड़ ता है। हम योग घर-घर में फैलाना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मखमली रेत के धोरों के नाम से विश्व विख्यात जैसलमेर जिले के खुहड़ी गांव में योगाभ्यास करेंगे। राज्य स्तरीय इस योग दिवस कार्यक्रम में राजस्थान भर के वाशिंदों को वे योग को जीवन में शामिल करने का संदेश देंगे। इसको लेकर जहां जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
योग दिवस से पहले भारतीय जनता पार्टी प्रदेश स्तर पर व्यापक योग कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू करने जा रही है। इस संबंध में भाजपा के प्रदेश महामंत्री और भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने मंगलवार को जयपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 19 और 20 जून को प्रदेश के 44 जिलों और 1137 मंडलों में 1500 से अधिक स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए जाएंगे
20 जून को CM आ सकते हैं जैसलमेर
जैसलमेर शहर से करीब 65 किमी दूर रेतीले धोरों के लिए फेमश पर्यटन स्थल खुहड़ी के रेतीले टीलों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को होगा। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सीएम शर्मा 20 जून को जैसलमेर आ सकते है। हालांकि अभी तक उनके दौरे की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जिला प्रशासन अपने तौर पर तैयारियों में जुट गया है। जानकारी के अनुसार सीएम शर्मा 20 जून को जैसलमेर आएंगे। यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन सुबह खुहड़ी के लिए रवाना होंगे।
21 जून को मुख्यमंत्री जैसलमेर से हेलिकॉप्टर से उड़ान भर कर खुहड़ी के पास बनने वाले हेलीपेड पर उतरेंगे और वहां से वाहन के जरिए खुहड़ी में योगाभ्यास स्थल तक जाएंगे। हालांकि राजनीतिक गलियारों में सीएम के खुहड़ी में योग के कई कयास लगाए जा रहे हैं। जिसमें पर्यटन को बढ़ावा देना भी बताया जा रहा है। CM के खुहड़ी दौरे के बाद खुहड़ी के मखमली धोरो की और पर्यटकों का रुख बढ़ेगा जिससे जैसलमेर में पर्यटकों की आवक में बढ़ोतरी होगी।