PM Narendra Modi Bihar Siwan Visit: सीवान में पीएम मोदी की मेगा रैली आज: बीजेपी को 24 विधानसभा सीटों पर लाभ की उम्मीद
पीएम मोदी महागठबंधन के गढ़ सीवान में आज रैली करेंगे। इसके कई सियासी मायनों हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के इस रैली से बीजेपी को उम्मीद है कि आस पास के 24 विधानसभा सीटों पर एनडीए को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ( 20 जून) महागठबंधन का गढ़ सीवान में आज अपनी चुनावी रैली करेंगे। पीएम के चुनावी रैली को लेकर बीजेपी की ओर से बड़ी तैयारी की गई है। रैली में आने वाले लोगों के लिए जर्मन तकनीक से पांच बड़े पंडाल बनाया गया है। प्रत्येक पंडाल में 60 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है। सारा पंडाल वॉटर प्रूफ हैं। महागठबंधन के गढ़ से इस बड़ी तैयारी को लेकर राजनीतिक पंडितों का कहना है कि बीजेपी पीएम की रैली से बिहार के 24 विधानसभा सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी।
सीवान से देंगे बिहार को सौगात
सीवान से प्रधानमंत्री बिहार को 5736 करोड़ लागत वाली योजनाओं की सौगात देंगे। पटना के पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर पीएम रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिहार के 53,666 लाभुकों के बैंक खातों में योजना की राशि भी भेजी जाएगी. पीएम मोदी का पिछले 9 महीने में ये छठा बिहार दौरा है।
12 बजे से जसौली में कार्यक्रम
पीएम मोदी आज 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात राज्य को देंगे। चुनाव को लेकर एनडीए का एजेंडा जनता के सामने रख सकते हैं. एनडीए की चुनावी तैयारियों को धार भी देंगे। पीएम मोदी 11 बजकर 15 मिनट पर कुशीनगर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे। 11 बजकर 50 मिनट पर जसौली हेलीपैड पर उनका आगमन होगा. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी करीब 12 बजे तक पहुंच जाएंगे। 12 बजे से जसौली में कार्यक्रम की शुरुआत होगी। एक बजकर 15 मिनट तक पीएम मोदी का कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री मोदी जसौली से एक बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर जाएंगे।