Air India Flight Cancellations Reschedule Update: एअर इंडिया ने फिर रद्द की 8 फ्लाइट्स: अहमदाबाद हादसे के बाद अब तक 84 उड़ानें रद्द
एअर इंडिया ने आज फिर अपनी फ्लाइट्स कैंसिल की हैं। रद्द की गई उड़ानों में 4 घरेलू और 4 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एअर इंडिया की उड़ानें लगातार रद्द हो रही हैं और कंपनी ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है।

एअर इंडिया ने आज फिर अपनी 8 फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। आज रद्द की गई फ्लाइट्स में 4 इंटरनेशनल दुबई से चेन्नई की फ्लाइट AI906, दिल्ली से मेलबर्न की फ्लाइट AI308, मेलबर्न से दिल्ली की फ्लाइट AI309, दुबई से हैदराबाद की फ्लाइट AI2204 शामिल है। पुणे से दिल्ली की फ्लाइट AI874, अहमदाबाद से दिल्ली की फ्लाइट AI456, हैदराबाद से मुंबई की फ्लाइट AI-2872 और चेन्नई से मुंबई की फ्लाइट AI571 भी कैंसिल की गई है। यह चारों घरेलू उड़ानें हैं। वहीं फ्लाइट्स को रखरखाव और परिचालन संबंधी कारणों से रद्द किया गया है।
इस तरह अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद 8 दिन में अलग-अलग वजह से अब तक 84 उड़ानें रद्द की गई हैं। 12 जून को हुए प्लेन क्रैश हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से हर एयरपोर्ट पर विमानों की ऑपरेशनल चेकिंग को सख्त कर दिया गया है। एयरलाइन जारी की यात्रियों के लिए एडवाइजरी एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति उसकी वेबसाइट पर देखें या अपडेट के लिए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें।
कंपनी ने बयान में आगे कहा, ‘हमारे विमानों की लगातार बढ़ती जांच, हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों और खराब मौसम के कारण, हमें कुछ व्यवधानों की आशंका है। जिसके बारे में यात्रियों को उचित रूप से सूचित किया जाएगा. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति airindia.com पर देखें या हमारे कस्टमर केयर नंबर 011 69329333, 011 69329999 पर कॉल करें’।
अब तक 66 से ज़्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, और 33 में से 24 विमानों की जांच हो चुकी है। रखरखाव समस्याओं के चलते दो विमान फिलहाल दिल्ली में ग्राउंडेड हैं।