Rajasthan Weather Alert Today: राजस्थान में समय से पहले पहुंचा मानसून: 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
राजस्थान में मानसून ने तय समय से पहले दस्तक दे दी है, जिससे 11 जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में पूरे राज्य में मानसून के फैलने की संभावना जताई है। आज 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी शामिल है।

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। तय तिथि से 7 दिन पहले पहुंचे मानसून ने दो दिन में 11 जिलों को कवर कर लिया है। आगामी तीन दिन में राजस्थान के सभी जिलों तक मानसून की बारिश होने लगेगी। दक्षिणी राजस्थान से प्रवेश करने वाला मानसून चक्राकार बायीं और घूमता हुआ आगे बढ रहा है। ऐसे में दो दिन बाद पश्चिमी राजस्थान स्थित बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर तक पहुंचेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून की गति अच्छी है और वह तेजी से आगे बढ रहा है। मानसून की एंट्री भी धमाकेदार हुई है जो यह संकेत दे रहा है कि इस बार अच्छी बारिश होने वाली है।
राजस्थान में 1 से 19 जून तक सामान्य से 71% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार जून में प्रदेश में सामान्य रूप से 23.3 एमएम वर्षा का औसत है लेकिन इस बार अब तक 40 एमएम बारिश हो चुकी है। गुरुवार को जयपुर, टोंक, कोटा, बांसवाड़ा, पाली, जालौर, बूंदी सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। जयपुर में दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हुआ इसमें सांगानेर, माधोराजपुरा, चाकसू, फागी समेत कई जगह बारिश हुई। चौमूं में 45, जोबनेर-मोजमाबाद में 20-20, चाकसू में 12, सांभर में 46, फुलेरा में 113 और जमवारामगढ़ में 30 मिमी बारिश दर्ज हुई।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 34.8 डिग्री, अलवर 31.5 डिग्री, जयपुर में 34.6 डिग्री, सीकर में 36.0 डिग्री, कोटा में 31.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.1 डिग्री, बाड़मेर में 39.8 डिग्री, जैसलमेर में 44.6 डिग्री, जोधपुर में 38.1 डिग्री, बीकानेर में 42.2 डिग्री, चूरू में 39.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 42.3 डिग्री और माउंट आबू में 24.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने आज और कल कोटा संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विभाग के अनुसार आज प्रदेश के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट है, वहीं अगले सप्ताह के पूर्वानुमानों में राजस्थान में सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके अलावा जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर पूर्वी भागों के छिटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, 21 जून को भी पूर्वी राज के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश जारी रहने तथा 22-23 जून को भरतपुर, कोटा संभाग में पुनः कहीं-कहीं भारी बारिश होगी