Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में समय से पहले मानसून की दस्तक: कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
मानसून के एंट्री करने के साथ ही उदयपुर और कोटा संभाग के सभी और जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।

राजस्थान में बुधवार को मानसून की एंट्री हो गई। परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने के कारण इस बार सात दिन पहले ही राजस्थान में मानसून नेे प्रवेश कर लिया। राज्य में सामान्यत: 25 जून तक मानसून का प्रवेश होता है। राज्य के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी हिस्से से आए मानसून ने आधे से ज्यादा प्रदेश को भीगो दिया। आने वाले दो दिन में पूरे राजस्थान में मानसून छा जाएगा।
आज इन जिलों में अति भारी वर्षा के आसार
मौसम विभाग ने आज राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है।
जयपुर में भी बारिश का अलर्ट
प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने यहां भी अलर्ट जारी किया है। मानसून के आगमन के साथ ही बुधवार को चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, फतेहपुर और कोटा में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई।
जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 से 23 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने व पुनः कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है।