RAS Mains 2024: आश्वासन की राजनीति और अभ्यर्थियों की नाराज़गी: RPSC का रवैया कठघरे में
जयपुर राजस्थान में आरएएस भर्ती-2024 को लेकर एक बार फिर सियासी और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। अभ्यर्थियों की स्थगन की मांग पर चल रहा आंदोलन अब आश्वासन, अनशन और अविश्वास के चक्रव्यूह में फंसता नजर आ रहा है।

रात 11 बजे हुआ था आश्वासन का ‘दावा’ 11 जून की रात करीब 11 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ अमर जवान ज्योति पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे। उनके साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच भी मौजूद थे। यह मुलाकात कैमरे में दर्ज है और उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस दौरान राठौड़ ने साफ कहा— “आपकी मांग सरकार के सक्षम स्तर तक पहुंचा दी गई है, सरकार विचार कर रही है। साथ ही उन्होंने अनशन समाप्त करने की अपील भी की थी।
अभ्यर्थियों ने उठाए तर्क
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने राठौड़ को बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते बड़ी संख्या में सैनिक और कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सके, जिससे वे परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाए। साथ ही RAS-2023 के इंटरव्यू चल रहे हैं। ऐसे में RAS-2024 की मुख्य परीक्षा होने से ‘दोहरा चयन’ और बेरोजगारों के साथ अन्याय की स्थिति बनेगी। प्रतिनिधिमंडल में शुभम, राजू राम, ज्योति, मोनिका और राजेश कुमार शामिल थे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने इस मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
हाईकोर्ट और RPSC का रुख रहा सख्त
दूसरी ओर, RPSC ने एहतियातन हाईकोर्ट में केविएट दायर की है, ताकि अभ्यर्थियों की याचिका पर कोई एकपक्षीय निर्णय न हो। RPSC को आशंका है कि परीक्षार्थी परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने के लिए कोर्ट का रुख कर सकते हैं। इस केविएट के कारण कोर्ट अब दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही कोई फैसला लेगा। ऐसे में 17 जून से शुरू होने वाली परीक्षा का आयोजन लगभग तय माना जा रहा है।
भाजपा के भीतर मचा घमासान
एक ओर प्रदेशाध्यक्ष के आश्वासन की बात थी, वहीं दूसरी ओर आज भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने प्रेसवार्ता कर साफ किया कि— “मदन राठौड़ ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है, सरकार इस पर गंभीर है। लेकिन इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटे बाद एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होती है, जिसमें RAS अभ्यर्थी, मदन राठौड़ से फोन पर बात करते हुए पूछता है— “आपने हमें आश्वासन दिया था?”
जवाब में मदन राठौड़ कहते हैं— “मैंने कब आपको आश्वासन दिया? मैं कौन होता हूं RPSC में दखल देने वाला?”
अभ्यर्थियों में गहरा रोष, भरोसा टूटा
इस पूरे घटनाक्रम से अभ्यर्थियों में जबरदस्त गुस्सा है। एक ओर उन्हें सरकार की ओर से उम्मीद दिखाई गई, दूसरी ओर RPSC ने कोर्ट में परीक्षा को बचाने की पूरी तैयारी पहले से कर रखी थी। अब जब भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी ही अपने बयान से पलट रहे हैं, तो अभ्यर्थी इसे “राजनीतिक छलावा” बता रहे हैं।
राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (RAS) मुख्य परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई हुए थे, वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं
17 और 18 जून को होना है एग्जाम
आरपीएससी आरएएस मेन्स एग्जाम 17 और 18 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।