Rajasthan News: प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों की उपलब्धियां: भाजपा ने शुरू किया ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान
जयपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए शुरू किए गए ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस वार्ता की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है और जो संकल्प 2014 में लिए गए थे, वे अब सिद्धि की ओर बढ़ चुके हैं।
गरीबी में आई गिरावट, अर्थव्यवस्था बनी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी
राजेंद्र राठौड़ ने वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश में 27 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है।
सुरक्षा और विदेश नीति में ऐतिहासिक निर्णय
राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की सुरक्षा नीति को मजबूत किया है। उन्होंने पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’, और 1960 का सिंधु जल समझौता रद्द करने जैसे साहसिक कदम उठाए। इससे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और जम्मू-कश्मीर को सिंचाई और जल संसाधन के स्तर पर लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि अब सिंधु और चिनाब नदियों का पानी रावी-व्यास के माध्यम से हरिके बैराज और फिर इंदिरा गांधी नहर परियोजना से राजस्थान पहुंचेगा। इससे राज्य की आर्थिक और सिंचाई व्यवस्था को नया बल मिलेगा।
जल परियोजनाओं से राजस्थान को मिलेगा फायदा
राठौड़ ने कहा कि राम जल सेतु लिंक परियोजना से राजस्थान के 40 प्रतिशत हिस्से को पानी मिलेगा, जिससे 3.25 लाख जनसंख्या को पेयजल और 4.03 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिलेगी। यह परियोजना 9446 करोड़ रुपये की लागत से प्रगति पर है और 12674 करोड़ के टेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं।
इसी तरह यमुना जल समझौते के तहत हरियाणा से ताजेवाला हेड के ज़रिए चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों को 54400 करोड़ लीटर पानी मिलेगा। इससे इन क्षेत्रों में सिंचाई की समस्या का समाधान होगा।
कृषि बजट और MSP में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि 2013-14 में कृषि बजट 21,930 करोड़ रुपये था, जिसे 2025-26 में बढ़ाकर 1,27,200 करोड़ रुपये कर दिया गया है। बाजरे की MSP 1250 से बढ़कर 2775 रुपये और गेहूं की MSP 2575 रुपये की गई है। उन्होंने दावा किया कि 2014 से अब तक राजस्थान को केंद्र से 2.11 लाख करोड़ रुपये की सहायता प्राप्त हुई है।
सामाजिक योजनाओं की लंबी सूची
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कृषि प्रधान देश में किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किए। देश में कृषि बजट 2013-14 में 21,930 करोड़ था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025-26 में बढ़ाकर 1,27,200 करोड़ कर दिया। इतना ही नहीं, देश में बाजरे की एमएसपी 2013—14 में 1,250 थी, जिसे मोदी सरकार ने दोगुनी से भी अधिक करते हुए 2,775 कर दी। इसी तरह गेहूं की एमएसपी बढ़ाकर 2,575 रूपए कर दी गई। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेसी नेता मोदी सरकार को सिर्फ कौंसने का काम करते है, जबकि 2014 से अब तक राजस्थान को केंद्र से 2,11,000 करोड़ की राशि मिली है। केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार विकसित राजस्थान की दिशा में तेजी से कार्य कर ही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजस्थान में 2025-26 में पूंजीगत व्यय 53,686 करोड़ रखा गया है, जो कांग्रेस सरकार के 2023—24 के बजट से दोगुना है।