India Pakistan War News Update: सीजफायर के 3 घंटे बाद पाकिस्तान ने तोड़ा समझौता: ड्रोन अटैक नाकाम, बॉर्डर पर रेड अलर्ट
पाकिस्तान ने शनिवार शाम 5 बजे लागू हुए सीजफायर को महज 3 घंटे बाद ही तोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया।

इस संबंध में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने सीजफायर पर सहमति जताने के बावजूद इसका उल्लंघन किया है। भारतीय सेना को सख्त और ठोस जवाबी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कुछ समय बाद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग और ड्रोन हमले बंद कर दिए गए। हालांकि जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में अब भी रेड अलर्ट जारी है। कई जिलों में एहतियातन रातभर ब्लैकआउट रहा।
22 अप्रैल को पहलगाम हमले के दिन से लेकर 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हुए हैं, जबकि 60 से अधिक घायल हुए हैं। वहीं, नागरिकों में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक घायल हैं।
ट्रंप ने कहा— भारत और पाकिस्तान की सरकारों पर गर्व
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “मुझे भारत और पाकिस्तान की मजबूत और अडिग सरकारों पर गर्व है। गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और साहसिक फैसले तक पहुंचने में मदद कर सका। मैं दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाना चाहता हूं, हालांकि इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है। साथ ही मैं यह भी देखूंगा कि क्या कश्मीर मुद्दे पर कोई समाधान निकाला जा सकता है।
ट्रम्प बोले- लाखों लोग मारे जा सकते थे
ट्रम्प ने भारत पाक सीजफायर पर एक बार फिर बयान दिया है। उन्होंने इस फैसले के लिए दोनों देशों के नेताओं की तारीफ की है। साथ ही कहा कि यह नहीं होता तो इस संघर्ष में लाखों लोग मारे जा सकते थे।