Jaipur‘Jai Hind Control Room’: जयपुर पुलिस ने बनाया ‘जयहिंद कंट्रोल रूम’: आतंकवाद संबंधी सूचनाओं पर करेगी 24×7 कार्रवाई
जयपुर शहर में बढ़ते सुरक्षा तनाव को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ‘जयहिंद कंट्रोल रूम’ नाम से एक अस्थाई कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

यह कंट्रोल रूम अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कार्य करेगा और आतंकवाद से संबंधित किसी भी घटना या संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ‘जयहिंद कंट्रोल रूम’ की स्थापना की गई है, जो पुलिस, अग्निशमन और चिकित्सा सेवाओं के बीच 24×7 समन्वय का कार्य करेगा।
सूचना देने के लिए जारी किए गए नंबर:
-
हेल्पलाइन नंबर: 0141-2366683
-
व्हाट्सऐप नंबर: 9530422612
इन नंबरों पर कॉल, मैसेज, फोटो या वीडियो के माध्यम से आमजन किसी भी आतंकी घटना, संदिग्ध वस्तु या अफवाह की सूचना दे सकते हैं। कंट्रोल रूम द्वारा हर सूचना पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस कमिश्नरेट ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज न करें और तुरंत सूचना साझा कर प्रशासन का सहयोग करें।