IPL 2025: भारत-पाक तनाव के बीच BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए किया स्थगित: विदेशी खिलाड़ियों को लौटने के निर्देश
नई दिल्ली – भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने TATA IPL 2025 को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है।

बोर्ड ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। BCCI ने कहा कि यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा और प्रशंसकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालात सामान्य होने के बाद IPL का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।
विदेशी खिलाड़ियों को लौटने के निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI ने सभी विदेशी खिलाड़ियों को उनके-अपने देश लौटने को कहा है। उन्हें नई तारीखों के बारे में समय रहते सूचित किया जाएगा। वर्तमान में टूर्नामेंट में 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले बाकी हैं। IPL 2025 का फाइनल 25 मई को होना था।
अगस्त का बांग्लादेश दौरा और एशिया कप भी हो सकते हैं स्थगित
कयास लगाए जा रहे हैं कि अगस्त में प्रस्तावित भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द किया जा सकता है। साथ ही, सितंबर में होने वाला एशिया कप भी टाला जा सकता है। ऐसी स्थिति में BCCI IPL के बचे हुए मुकाबले इन्हीं स्लॉट्स में भारत में कराने पर विचार कर सकता है।
मदन लाल बोले – सही समय पर लिया गया फैसला
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने IPL स्थगन के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा, “भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के मद्देनज़र IPL को टालना समझदारी भरा फैसला है। हम इंतजार कर सकते हैं। BCCI को सरकार से सलाह लेकर ही आगे कदम उठाना चाहिए।
धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली मैच बीच में रद्द
पाकिस्तान ने 8 मई की रात करीब 8:30 बजे भारत के जम्मू, पंजाब और राजस्थान में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। उसी समय धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला चल रहा था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना लिए थे, तभी अचानक फ्लडलाइट्स बंद कर दी गईं। सुरक्षा कारणों से दर्शकों को स्टेडियम खाली करने को कहा गया और मैच रद्द कर दिया गया। यह लीग स्टेज का 58वां मुकाबला था।
IPL के चार संस्करण भारत से बाहर हो चुके हैं
IPL के इतिहास में यह पहला मौका नहीं है जब टूर्नामेंट स्थगित या विदेश में कराया गया हो। इससे पहले भी कई बार IPL भारत के बाहर आयोजित किया गया है:
-
2009: लोकसभा चुनाव के चलते पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में हुआ।
-
2014: चुनावों के कारण शुरुआती चरण UAE में खेला गया, फिर भारत में हुआ।
-
2020: कोरोना के कारण टूर्नामेंट UAE में हुआ।
-
2021: कोरोना संक्रमण के चलते टूर्नामेंट को बीच में रोका गया और बाकी मैच UAE में कराए गए।
पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टॉप पर, तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर
टूर्नामेंट रोके जाने तक 57 लीग मैच खेले जा चुके थे। 58वां मैच अधूरा रह गया। फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 16-16 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण GT पहले स्थान पर है। पंजाब, मुंबई और दिल्ली भी प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए हैं। वहीं चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें बाहर हो चुकी हैं।
बचे हुए मुकाबले
गुजरात और बेंगलुरु की 3-3 मुकाबले अभी बाकी हैं। अन्य चार टीमों के 2-2 मैच शेष हैं। शुक्रवार को लखनऊ और बेंगलुरु के बीच मैच होना था, लेकिन उससे पहले ही टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया।