India Pakistan War Action: एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का जवाबी हमला: राजस्थान में सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना: रेल सेवाएं प्रभावित
भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच जहां 24 एयरपोर्ट को बंद किया गया है तो वहीं रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए। ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

पुलवामा हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान के पांच सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद हालात को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने सुरक्षा कारणों से 9 मई को बाड़मेर, जैसलमेर और मुनाबाव की ओर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द, आंशिक रूप से रद्द, रीशेड्यूल और मार्ग में रेगुलेट करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त कर लें।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में ब्लैकआउट और आपातकालीन स्थितियों के चलते यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
कैंसिल की गई ट्रेनें (9 मई को पूरी तरह रद्द)
-
14895 भगत की कोठी – बाड़मेर
-
14896 बाड़मेर – भगत की कोठी
-
04880 मुनाबाव – बाड़मेर
-
54881 बाड़मेर – मुनाबाव
आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें
-
12468 जयपुर – जैसलमेर (8 मई): यह ट्रेन बीकानेर तक ही जाएगी, बीकानेर से जैसलमेर के बीच सेवा रद्द
-
12467 जैसलमेर – जयपुर (9 मई): यह ट्रेन बीकानेर से शुरू होगी, जैसलमेर से बीकानेर तक सेवा रद्द
रीशेड्यूल की गई ट्रेनें (9 मई को)
-
14661 बाड़मेर – जम्मूतवी: 00:20 की बजाय 06:00 बजे प्रस्थान
-
74840 बाड़मेर – भगत की कोठी: 03:30 की बजाय 06:30 बजे प्रस्थान
-
15013 जैसलमेर – काठगोदाम: 02:40 की बजाय 07:30 बजे प्रस्थान
-
14807 जोधपुर – दादर एक्सप्रेस: 05:10 की बजाय 08:10 बजे प्रस्थान
-
14864 जोधपुर – वाराणसी सिटी एक्सप्रेस: 08:25 की बजाय 11:25 बजे प्रस्थान
मार्ग में रेगुलेट की गई ट्रेनें
-
14662 जम्मूतवी – बाड़मेर (7 मई): मार्ग में रोकी गई, अब 9 मई को 07:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी
-
14087 दिल्ली – जैसलमेर (8 मई): मार्ग में रोकी गई, अब 9 मई को 07:00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी
-
15014 काठगोदाम – जैसलमेर (7 मई): मार्ग में रोकी गई, अब 9 मई को 06:30 बजे जैसलमेर पहुंचेगी