Jammu Kashmir Terrorist Encounter News Update: लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार: हथियार और गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पुलिस ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनपुट मिला था कि ये लोग पुलिस और गैर-स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।

सूचना के आधार पर बांदीपोरा पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और जिले के विभिन्न स्थानों पर घेराबंदी की। इस दौरान नाका चेकिंग के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 2 चीनी हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 मिमी मैगजीन और 30 राउंड बरामद किए गए।
इसके अतिरिक्त, पुलिस ने एफ-कंपनी 3rd बीएन-सीआरपीएफ और 13 आरआर अजास कैंप के साथ मिलकर सदुनारा अजास क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से भी हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए।
लगातार तीसरा एनकाउंटर, एक जवान शहीद
पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह लगातार तीसरा एनकाउंटर है। पहलगाम हमले के बाद उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ इलाके में आतंकियों को घेरा गया है। मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाबल आतंकियों की पहचान करने में जुटे हुए हैं।
23 अप्रैल को तंगमर्ग और उरी में एनकाउंटर
23 अप्रैल की शाम तंगमर्ग इलाके में भी सुरक्षाबलों ने एक घर में छिपे आतंकियों को घेर लिया था। वहीं, उसी दिन सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश हुई थी, जिसमें सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से दो असॉल्ट राइफल, पाकिस्तानी करेंसी, गोला-बारूद, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट बरामद हुए।
22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम हमला
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई थी और 17 घायल हुए थे। इस हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट जारी है, और सुरक्षा एजेंसियां लगातार तलाशी अभियान चला रही है।