Pahalgam Terror Attack; Jaipur Neeraj Udhwani Funeral: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद जयपुर के नीरज उधवानी का अंतिम संस्कार: सीएम भजनलाल ने मां के आंसू पोंछे
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जयपुर निवासी नीरज उधवानी (33) का अंतिम संस्कार गुरुवार को झालाना स्थित मोक्षधाम में किया गया।

बड़े भाई किशोर उधवानी ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा के दौरान पत्नी आयुषी नीरज के पार्थिव शरीर के पास हाथ जोड़कर बिलखती रही। परिवार के कई बार समझाने के बाद भी वह शव के पास से हटने को तैयार नहीं थी।
सीएम पहुंचे श्रद्धांजलि देने, मां ज्योति को दी ढांढस
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार सुबह नीरज के घर मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू अपार्टमेंट पहुंचे। उन्होंने नीरज को श्रद्धांजलि दी और मां ज्योति से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री को देखते ही नीरज की मां फूट-फूटकर रोने लगीं। इस पर सीएम ने उनके आंसू पोंछे और कहा, “खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा। राजस्थान और देश आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है। कठोर से कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
पत्नी आयुषी के सामने ही मारी गई थी गोली
22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने नीरज को उनकी पत्नी आयुषी के सामने गोली मारी थी। वे दोनों कश्मीर घूमने गए थे। नीरज दुबई में जॉब करते थे और छुट्टियों पर आए थे। हमले के बाद आयुषी ने नीरज के बड़े भाई किशोर को फोन कर बताया, “नीरज को गोली लग गई है।” इसके बाद किशोर और भाभी शुभि कश्मीर के लिए रवाना हुए थे।
बुधवार रात जयपुर पहुंचा था पार्थिव शरीर
नीरज का शव बुधवार रात 8:15 बजे इंडिगो फ्लाइट से जयपुर लाया गया। गुरुवार सुबह घर के बाहर अंतिम दर्शन के दौरान भावुक माहौल रहा। पत्नी आयुषी मुड़-मुड़कर नीरज को देखती रही और शव से लिपट कर रोती रही। परिवारजनों ने किसी तरह उन्हें वहां से हटाया।