The Son Said- I Will Not Clear JEE Mains: बेटे ने कहा- JEE Mains नहीं होगा क्लियर: पिता ने इमोजी से दिया भावुक जवाब, सोशल मीडिया पर वायरल
एक JEE Mains की तैयारी कर रहे स्टूडेंट का अपने पिता को भेजा गया एक ईमानदार मैसेज और उस पर आया भावुक जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मैसेज में छात्र ने स्वीकार किया कि वह JEE Mains क्लियर नहीं कर पाएगा, इसलिए अब वह IAT की तैयारी पर फोकस करना चाहता है। इस पूरे वाकये में लोगों का दिल जीतने वाला पल तब आया। जब पिता ने न सिर्फ बेटे की बात को समझा, बल्कि ढेर सारे प्यार भरे इमोजी भेजकर उसे भावनात्मक समर्थन भी दिया।
इस बातचीत का स्क्रीनशॉट Reddit पर एक यूजर ने शेयर किया, जिस पर हजारों यूजर्स ने रिएक्ट किया और पिता की सोच की जमकर तारीफ की।
“बेटे की ईमानदारी और पिता का साथ
बेटे ने अपने मैसेज में लिखा, “आप तो जानते हो, मैं आपको सब कुछ बता देता हूं। तो सुनो, मेरा JEE Mains क्लियर नहीं हो पाएगा। उसने आगे कहा कि वह अब Indian Institute of Science Education and Research (IAT) के लिए तैयारी करना चाहता है।
पिता ने इसके जवाब में लिखा, “कोई बात नहीं बेटा, जिंदगी में एक एग्जाम फेल हो जाने से कुछ खत्म नहीं होता। बिना JEE के भी इंजीनियर बना जा सकता है। मुझे गर्व है कि तुमने अपने मन की बात खुलकर कही।

यूजर्स बोले- ऐसा बाप हर घर में हो
कई यूजर्स ने इस बातचीत पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि काश उनके पिता भी इतने समझदार और भावुक होते। एक यूजर ने कमेंट किया, “मैं पूरी जिंदगी अपने पिता से ऐसे रिश्ते की उम्मीद करता रहा। कभी 5 मिनट भी खुलकर बात नहीं कर पाया।”
दूसरे यूजर ने लिखा, “हम परफेक्शन की रेस में अपने अंदर की शांति खो देते हैं। ये बच्चा फेलियर नहीं, बल्कि एक विनर है, जिसने सच को स्वीकार कर आगे बढ़ने का फैसला लिया।”
जल्द आएगा JEE Mains सेशन 2 का रिजल्ट
गौरतलब है कि JEE Mains सेशन 2 की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। NTA ने इसकी प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी है और अब जल्द ही फाइनल आंसर की और रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।