RHB’s new housing schemes launched: विभिन्न जिलों में RHB की नई आवासीय योजनाएं शुरू: आवासन आयुक्त ने विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान आवासन मंडल विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लाने की तैयारी में जुटा है।

अप्रैल-मई में जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा व हनुमानगढ़ सहित अटरू, गजनपुरा, नैनवां, लाखेरी, धौलपुर, जैसलमेर और नीमराना के शाजहानपुर में योजनाएं शुरू होंगी।
गुरुवार को आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ योजनाएं प्राथमिकता में पूरी हों। उन्होंने जलभराव की समस्या का समय रहते समाधान करने, संपत्तियों को चिन्हित कर अवैध कब्जे रोकने के निर्देश भी दिए। जयपुर के प्रतापनगर में सेक्टर-26 और मानसरोवर में सेक्टर-5 में दो योजनाएं जल्द आएंगी। डॉ. शर्मा ने कहा कि मंडल आमजन के सपनों का घर साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में सचिव डॉ. अनिल पालीवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।