Chief Minister Bhajan Lal on Sikar tour: मुख्यमंत्री भजनलाल के दौरे की तैयारियां हुईं तेज: सीएम के दौरे को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
सीकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पलसाना आगमन को लेकर गुरुवार को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने महात्मा गांधी स्कूल में व्यवस्थाओं का बारीकियों से जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार शनिवार 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पलसाना दौरा रहेगा। यूडीएच मंत्री ने सभा स्थलों पर सेफ हाउस बनाने, बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने और सभी तैयारियां समय पर पूरी करने को कहा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। बिजली निगम को बिजली आपूर्ति निर्बाध रखने के निर्देश दिए।