Ram Navami 2025: भजन संगीत ने मोहा मन, राममय हुए कला अनुरागी: कलावृन्द द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव पर हवेली संगीत व पदगान का भव्य आयोजन
जयपुर श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर गलता पीठ स्थित श्री सीताराम मंदिर, गालवाश्रम के मुक्ताकाशी मंच पर कलावृंद संस्था द्वारा भक्ति रस से ओतप्रोत श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अवधी भाषा में प्रस्तुत मधुर गीत, फूलों की बौछार और श्रीराम नाम की रसधारा ने समूचे वातावरण को राममय बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाल कलाकार आद्विक और श्री द्वारा गणपति आराधना और राम भजन गायन से हुई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके पश्चात मंच पर कलावृंद के कलाकारों ने श्रीरामलला की मनमोहक छवि को सजीव करते हुए साकार किया।
“जय राम रमा रमनम शमनम” जैसे भजनों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकार श्री छवि जोशी ने मुक्ताकाशी मंच पर भक्ति संगीत की प्रस्तुति देते हुए ‘कनक भवन दरवाजे रहो’ और ‘जानकीनाथ सहाय करें’ जैसे भजनों से ऐसा समां बांधा कि दर्शक भाव-विभोर होकर झूम उठे।

कार्यक्रम की संगीतमय प्रस्तुति में संगत कलाकारों का भी विशेष योगदान रहा। श्री ऋषि शर्मा ने तबला वादन, दीप्तांशु पारीक और सुदर्शन जोशी ने झांझ और मंजीरा की मधुर ताल पर संगत दी। वहीं श्री संजय शर्मा और अन्य कलाकारों ने सहगायन में उत्कृष्ट योगदान दिया।
06 अप्रैल 2025 को आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में रसिकजन उपस्थित रहे और भक्ति रस का भरपूर आनंद लिया। सभी गणमान्य अतिथियों और दर्शकों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कलावृंद संस्था को इस सुंदरतम आयोजन हेतु हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दीं।