Madan Dilawar reached Ramganj Mandi Assembly Constituency: ग्राम पंचायतों का मंत्री दिलावर ने किया औचक निरीक्षण: ठेकेदार, विकास अधिकारी व सरपंच के खिलाफ एक्शन
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर सोमवार को रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु आमजन के साथ संवाद हेतु महाराजा अग्रसेन अतिथि गृह पहुंचे।

इस से पहले मंत्री मदन दिलावर ने अचानक अपने विधानसभा क्षेत्र की बुद्धखान ग्राम पंचायत एवं खैराबाद ग्राम पंचायत का दौरा किया।
मंत्री मदन दिलावर ने खंड विकास अधिकारी समय सिंह मीणा को फोन कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने,ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने तथा सरपंच बुद्खान सरपंच मुकेश बैरवा के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री मदन दिलावर ने खैराबाद ग्राम पंचायत का दौरा किया। लोगो ने मंत्री को बताया कि सफाई रोज नहीं हो रही । झाड़ू भी प्रतिदिन नहीं लगती। और कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं आती। दिलावर ने कहा कि में पूरे प्रदेश का दौरा कर ग्राम पंचायतों में सफाई के लिए पाबंद कर रहा हूं। लगातार बार बार कहने के बाद भी यदि मेरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में रोज सफाई ना हो,रोज कचरा नहीं उठे तो फिर प्रदेश के और जगह पर कैसे कहूंगा।