Bilaspur Bikaner Express Train Fire Accident: बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में आग लगी: जनरेटर कोच से उठा धुआं, अफरा-तफरी का माहौल
उज्जैन/तराना: रविवार शाम को उज्जैन के पास तराना के समीप बीकानेर से बिलासपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (20846) के जनरेटर डिब्बे (SLR) में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। घटना शाम करीब 5:30 बजे की है, जब ट्रेन काली सिंध नदी के ब्रिज पर थी।

आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेलवे कर्मचारियों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीण मुकेश रावल ने बताया कि उन्होंने और अन्य ग्रामीणों ने कांच तोड़कर पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। आग लगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यात्रियों और स्थानीय लोगों को मिलकर प्रयास करते देखा जा सकता है।
तत्काल रोकी गई ट्रेन, प्रभावित कोच को किया अलग
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही आग की सूचना मिली, ट्रेन को तराना स्टेशन पर तत्काल रोका गया और आग लगे कोच को बाकी ट्रेन से अलग कर दिया गया। स्टेशन मास्टर तराना रोड ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
नई पावर कोच भेजी गई उज्जैन से
रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने जानकारी दी कि आग बुझाने के बाद ट्रेन को उज्जैन रेलवे स्टेशन से भेजी गई नई पावर कोच के साथ शाम 6:32 बजे भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस घटना के चलते किसी अन्य ट्रेन के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों का दावा
रेल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। सभी जरूरी मानकों का पालन किया जा रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।