Kota Railway News: टिकट यात्रियों पर लगाम, जुर्माना वसूल रहे रेलवे मजिस्ट्रेट: बिना टिकट यात्रियों व अवैद्य वेण्डरो पर लगातार कार्रवाई
कोटा रेलवे मजिस्ट्रेट ने 5 अप्रैल को चेकिंग अभियान चलाकर कोटा रेलवे स्टेशन एवं कोटा-दरा-रामगंजमंडी रेलखंड पर कार्रवाई की।

इस दौरान ट्रेन नंबर 19820 कोटा-बड़ौदा, 61623 चौमहला-कोटा, 19038 अवध एक्सप्रेस और 19019 बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कुल ₹26,020 का जुर्माना वसूला गया।
रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 4 अवैध वेंडरों और सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने वाले 1 यात्री पर भी जुर्माना लगाया गया। इनसे मौके पर ₹9,250 का जुर्माना वसूला गया।
इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार मीणा ने किया। उनके साथ जीआरपी (Government Railway Police), आरपीएफ (Railway Protection Force) और टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान न्यायालय द्वारा ₹9,250 और रेलवे विभाग द्वारा ₹16,770 जुर्माने के रूप में वसूले गए, जिससे कुल ₹26,020 का राजस्व प्राप्त हुआ।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि बिना टिकट यात्रा और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और सहयोग दें।