Kanhaiya Lal Chaudhary and Agriculture Minister Kirori Lal visit Sawai Madhopur: जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का दौरा: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के साथ अधिकारियों की बैठक ली
जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी एंव कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे। जहाँ दोनों ही मंत्रियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर सहित जिले के आला जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जलदाय विभाग की कार्य योजनाओं की आशानुरूप कार्य प्रगति नही मिलने एंव अधिकारियों की लापरवाही पर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने खासी नाराजगी जताई और विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। यही नहीं बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने जब सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सहायक अभियंता पर कार्य में लापरवाही के आरोप लगाए तो इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए जलदाय मंत्री ने मौके पर ही सहायक अभियंता विशु कुमार को एपीओ करने के निर्देश दिए।