Jaipur News Update: झोटवाड़ा में जल संरक्षण को नई दिशा: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने धाबास में किया बोरवेल निर्माण कार्य का शुभारंभ
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, धाबास और केसर विहार, धाबास में वर्षा जल संचयन हेतु बोरवेल (Water Harvesting Recharge Shaft) निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।

यह पहल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में ‘कैच द रेन’ अभियान के अंतर्गत की जा रही है।
इस अवसर पर कर्नल राठौड़ ने बताया कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 150 वॉटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज शाफ्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जो आने वाले समय में वर्षा जल को संरक्षित करने में सहायक होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री पाटिल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जल संरक्षण की यह पहल राजस्थान को हरित और समृद्ध बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा, “हमें अपने राष्ट्र के लिए बड़ा काम करना है। वर्षा जल को बचाना, उसका संरक्षण करना और अगली पीढ़ी को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि जन-जन की प्रेरणा बन चुका है।
कर्नल राठौड़ ने बताया कि झोटवाड़ा और अन्य क्षेत्रों में बोरवेल निर्माण, उच्च जलाशयों का विकास, नदी जोड़ो अभियान और सड़क निर्माण जैसे कार्य एक समग्र विकास योजना के तहत किए जा रहे हैं। जल संकट को दूर करने के लिए यह एक दीर्घकालिक और प्रभावी समाधान साबित होगा।
उन्होंने लोगों से अपील की कि गांवों में मौजूद परंपरागत जल स्त्रोतों—जैसे कुएं, तालाब, बावड़ियां और नदियों—का संरक्षण सामूहिक भागीदारी से किया जाए ताकि वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को जल संकट से मुक्त रखा जा सके।