WaqfAmendmentBill News: वक्फ संशोधन बिल का दोनों सदनों से पारित होना ऐतिहासिक फैसला: शेखावत बोले मोदी जी का नेतृत्व ईमानदारी और जवाबदेही का प्रतीक
नई दिल्ली केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ईमानदारी, जवाबदेही और पारदर्शिता की व्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के दोनों सदनों से पारित होने को ऐतिहासिक करार दिया।

शेखावत ने कहा कि “यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट (UMMEED) बिल” एक पारदर्शी और न्यायपूर्ण व्यवस्था की स्थापना की ओर बड़ा कदम है। इसके जरिए अब वक्फ बोर्ड केवल अपनी जानकारी के आधार पर किसी संपत्ति को वक्फ घोषित नहीं कर सकेगा।
शुक्रवार को अपने बयान में शेखावत ने शायराना अंदाज में कहा, ” सीने में सच्चाई और इरादों में ईमानदारी, न्याय के लिए निर्णय में नहीं कोई लाचारी”। यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट ( उम्मीद) बिल नैतिकता और न्याय का आग्रह प्रस्तुत करता है, जिससे वक्फ बोर्ड केवल अपनी जानकारी को प्रमाण मानकर किसी भी संपत्ति को वक्फ की घोषित नहीं कर पाएगा।
उन्होंने कहा कि इस संशोधन से न केवल न्यायिक प्रक्रिया में सुधार होगा, बल्कि देशभर में फैली वक्फ संपत्तियों का बेहतर उपयोग और विकास भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।