Education Minister’s Warning To Teachers News Update: अब स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स की भी होगी परीक्षा: शिक्षा विभाग बनाएगा रिपोर्ट कार्ड
जयपुर राजस्थान में अब स्टूडेंट्स के साथ-साथ टीचर्स की भी परीक्षा होगी। शिक्षा विभाग ने सत्रांक (सेशनल मार्क्स) के आधार पर टीचर्स का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने का निर्णय लिया है।

यदि किसी टीचर द्वारा 100% सेशनल मार्क्स देने के बाद स्टूडेंट्स के रिटन टेस्ट में 50% से कम अंक आते हैं, तो संबंधित टीचर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सेशनल मार्क्स का गलत इस्तेमाल अब नहीं चलेगा
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि स्कूलों में स्टूडेंट्स को जो सेशनल मार्क्स (सत्रांक) दिए जाते हैं, वे फाइनल रिजल्ट में जुड़ते हैं। यदि किसी टीचर ने किसी स्टूडेंट को 20 में से 20 अंक दिए और स्टूडेंट को फाइनल परीक्षा में पास होने के लिए सिर्फ 13 अंक (80 में से) ही चाहिए होते हैं, तो महज 13 नंबर लाकर ही स्टूडेंट पास हो जाता है।
50% से कम अंक आने पर होगी कार्रवाई
अब शिक्षा विभाग इस प्रक्रिया में सख्ती करने जा रहा है। यदि किसी टीचर द्वारा स्टूडेंट को 20 में से 20 सेशनल मार्क्स दिए जाते हैं, तो रिटन टेस्ट में स्टूडेंट के 80 में से कम से कम 40 अंक (50%) आना अनिवार्य होगा। यदि ऐसा नहीं होता है, तो शिक्षा विभाग संबंधित टीचर और स्टूडेंट से पूछताछ करेगा। यदि जांच में यह साबित होता है कि टीचर ने स्टूडेंट को सही तरीके से पढ़ाई नहीं करवाई, तो संबंधित टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टीचर्स के प्रमोशन में अहम रहेगा रिजल्ट
मदन दिलावर ने बताया कि राजस्थान के शिक्षा विभाग में कई नवाचार किए जा रहे हैं। अब स्टूडेंट्स को रिटेलिंग और रिचेकिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही विभाग के 50 हजार से अधिक कर्मचारियों और टीचर्स को प्रमोशन देने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। इस प्रक्रिया में स्टूडेंट्स का रिजल्ट टीचर्स के प्रमोशन का महत्वपूर्ण आधार बनेगा।