IPL 2025 News Update: IPL 2025 की शुरुआत आज: KKR और RCB के बीच पहला मुकाबला: बारिश की आशंका
IPL-2025 का पहला मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शाम 7:30 बजे से कोलकाता में खेला जाएगा। कोलकाता डिफेंडिंग चैंपियन है। वहीं बेंगलुरु को पहले खिताब की तलाश है।

दोनों टीमें इस मैच के लिए कोलकाता के ईडन गार्डंस के मैदान पर उतरेगी। हालांकि इस मुकाबले को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के रिपोर्ट मुताबिक इस मैच में बारिश का अंदेशा है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की पहली भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डंस के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इस मैच के दौरान बारिश का अंदेशा जताया जा रहा है। मौसम विभाग की तरफ से कोलकाता में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
नए नियमों और नए कप्तानों पर होगी नजर
आईपीएल 2025 में कम से कम सात टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी। इनमें से कुछ खिलाड़ी विभिन्न कारण से कुछ मैच में ही अपनी टीम की अगुवाई करेंगे। सबसे चौंकाने वाला फैसला आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाकर किया। आरसीबी की टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि पाटीदार किस तरह से टीम की कप्तानी करते हैं। अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे जबकि 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे।
13 साल के वैभव पर सबकी नजर
धोनी से ठीक 30 साल छोटे 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी भी इस बार आईपीएल का हिस्सा होंगे। वह राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हैं। उन्हें कितने मैच में खेलने का मौका मिलता है, यह देखने वाली बात होगी। मुंबई को मुश्ताक अली ट्रॉफी में जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यांश शेडगे पंजाब के लिए चमक बिखेरेंगे। दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओर में छह छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्या भी पंजाब से खेलेंगे।
कहां देख सकेंगे मैच
मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर उपलब्ध होगी। वहीं TV पर ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 चैनलों पर भी किया जाएगा।