Negligence of ANM in Government Hospital: राजकीय अस्पताल में ANM की बड़ी लापरवाही: ड्रिप की स्पीड बढ़ाने से बिगड़ी मासूम की तबीयत
पोकरण के राजकीय अस्पताल में एक दिन के मासूम के इलाज में गंभीर लापरवाही सामने आई है। इलाज के दौरान ANM ने बच्चे की ड्रिप की स्पीड अचानक बढ़ा दी। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने जब इस पर आपत्ति जताई। तो ANM ने उन पर ही गुस्सा निकाल दिया।

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने तुरंत CMHO राजेंद्र पालीवाल को फोन पर शिकायत की। मामले की सूचना मिलते ही डॉक्टर तुलसा राम अस्पताल पहुंचे और मासूम का उपचार शुरू किया। समय रहते इलाज मिलने से उसकी तबीयत में सुधार हुआ। लेकिन अगर देरी होती, तो मासूम की जान भी जा सकती थी। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। और परिजन दोषी ANM के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।