Murder in Kota By lover: प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, दूसरे से शादी करने से था नाराज: साइबर सेल की मदद से आरोपी शैतान राव को डिटेन किया गया
कोटा ग्रामीण सीमलिया थाना क्षेत्र के कालारेवा की युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रेमी शैतान राव को गिरफ्तार कर लिया है।

सीमलिया थानाधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि 13 जनवरी की सुबह युवती का शव राजेंद्र मीणा की छत पर मिला था। प्रीति के शरीर व गले मे सूजन व खरोंच के निशान थे. प्रीति के पिता ने रिपोर्ट दी कि 12 मार्च की रात बेटी घर पर सोई थी। लेकिन सुबह कमरे में गया तो नहीं मिली। इस मामले में सामने आया कि युवती की हत्या अज्ञात ने की, इसके बाद पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि इस मामले में मृतका के दोस्तों, पड़ोसियों और अन्य परिजनों से गहनता से पूछताछ की गई। इसमें सामने आया कि प्रीति का गांव के शैतान राव उर्फ रोहित से संपर्क था। इसके बाद शैतान राव को पुलिस ने तलाशा, लेकिन वह गांव से नदारद मिला तो पुलिस ने इस संबंध में साइबर सेल की मदद से आरोपी शैतान राव को डिटेन किया।
दूसरे की छत पर मिली लाश: सीमलिया थानाधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि 13 जनवरी की सुबह युवती का शव राजेंद्र मीणा की छत पर मिला था। प्रीति के शरीर व गले मे सूजन व खरोंच के निशान थे। प्रीति के पिता ने रिपोर्ट दी कि 12 मार्च की रात बेटी घर पर सोई थी। लेकिन सुबह कमरे में गया तो नहीं मिली। इस मामले में सामने आया कि युवती की हत्या अज्ञात ने की, इसके बाद पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।