The Capital Jaipur Will Be Expanded: जयपुर विकास प्राधिकरण का बड़ा फैसला: 633 नए गांव हुए JDA में शामिल
JDA जयपुर विकास प्राधिकरण ने अपने विस्तार को लेकर एक बेहद अहम फैसला लिया है। अब जयपुर के 633 गांवो की किस्मत जल्द ही बदलने वाली है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर के 633 गावों की किस्मत खुलने वाली है। जयपुर विकास प्राधिकरण ने 13 तहसीलों के 633 नए गांव JDA रीजन में शामिल किए गए। अब रीजन 3 हजार वर्ग किमी से बढ़कर 6 हजार वर्ग किमी होगा। अभी जेडीए का क्षेत्र 40 किलोमीटर तक फैला हुआ है। जिसे 60 किलोमीटर तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। JDA एक्ट के तहत गठित अधिकृत समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया जिसकी अध्यक्षता जेडीए कमिश्नर आनंदी ने की।
यह पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम सरकार को 633 गांव को जयपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव भेजेगी। सरकार से मंजूरी के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण अधिसूचना जारी कर इन गांवों को अपने रीजन में शामिल कर 2047 का नया मास्टर प्लान तैयार करेगा।
कौनसी तहसील के कितने गांव हो रहे
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आमेर तहसील के 51, बस्सी तहसील के 111, चाकसू तहसील के 58, चौमूं तहसील के 44 गांव, दूदू तहसील के सात गांव,जमवारामगढ़ तहसील के 95, किशनगढ़ रैनवाल तहसील के 19, कोटखावदा तहसील के 14, मौजमाबाद तहसील के 49, फागी तहसील के 87, फुलेरा तहसील के 33, शाहपुरा तहसील 55 और विराट नगर तहसील के 9 गावों को शामिल किया जाएगा।
कैसे होगा फायदा?
जेडीए रीजन का विस्तार भविष्य में तेजी से बढ़ते शहरीकरण को नियंत्रित किया जा सकेगा. साथ ही शहर के आसपास नए बुनियादी ढांचे के विकास में भी तेजी आएगी। इसके जरिये शहरों का विकास, ट्रांसपोर्ट, आवास और औद्योगिक क्षेत्रों की प्लानिंग बेहतर हो सकेगी। जयपुर के तेजी से बढ़ते विस्तार को ध्यान में रखते हुए यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है।