UPSC Released CSE 2025 And IFoS Recruitment Notification: UPSC ने जारी किया CSE 2025 और IFoS भर्ती नोटिफिकेशन: 979 और 150 पदों पर होगी भर्ती
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस साल 979 पदों पर भर्ती की जानी है।

इसके अलावा UPSC IFoS यानी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। फॉरेस्ट सर्विस के लिए आयोग ने 150 पद विज्ञापित किए हैं। उम्मीदवार नोटिफिकेशन, सिलेबस और परीक्षा पैटर्न upsc.gov.in पर देख सकते हैं।
पंजीकरण की अंतिम तिथि
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2025 को शाम 6 बजे तक है।
1129 पदों के लिए आवेदन शुरू
आयोग ने इस साल सीएसई के लिए कुल 979 और आईएफएस के लिए 150 रिक्तियां अधिसूचित की गई है। इस तरह कुल 1129 पदों रिक्त पदों को भरा जाएगा।
परीक्षा का नाम | रिक्त पदों की संख्या |
---|---|
सिविल सेवा परीक्षा | 979 |
भारतीय वन सेवा परीक्षा | 150 |
कुल | 1129 |
आयोग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया
आयोग ने उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यदि गाइडलाइन को लेकर कोई कन्फ्यूजन या समस्या होती है, तो उम्मीदवार UPSC कैंपस के फैसिलिटी काउंटर ‘सी’ पर जाकर मदद ले सकते हैं। इसके अलावा टेलीफोन नंबर 011-23385271 /011-23381125 पर भी कॉल कर सकते हैं।
योग्यता
आईएएस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आईएफएस के लिए अभ्यर्थियों के पास एनिमल हसबैंड्री एंड वेटरनिटी साइंस, बोटेनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथिमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिक्स, जियोलॉजी, एग्रीकल्चर या समकक्ष विषय से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
आयुसीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएग। वहीं आरक्षित वर्गों के लिए ऊपरी उम्र में छूट का प्रावधान भी किया गया है। यूपीएससी आईएएस/आईएफएस प्रीलिम्स में आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।