Change In Darshan Timing Update: गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन समय में बदलाव: 2 जनवरी से 31 मार्च तक लागू
जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव की घोषणा की गई है। यह नया समय 2 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा। देशभर से आने वाले भक्त अब इस समयावधि में भगवान श्रीठाकुरजी के भव्य रूप और झांकियों के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन ने झांकियों के समय में बदलाव के साथ विशेष अवसरों पर दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।
मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक रविवार और एकादशी के दिन सुबह 4:45 से 5:15 बजे तक मंगला झांकी रहेगी। रविवार और एकादशी को सुबह 7:30 बजे से धूप झांकी का समय शुरू होगा।
मंदिर के नियमित दर्शन समय इस प्रकार हैं:
मंगला झांकी: प्रातः 5:00 से 5:15 तक
धूप झांकी: प्रातः 7:45 से 9:00 तक
श्रृंगार झांकी: प्रातः 9:30 से 10:15 तक
राजभोग झांकी: प्रातः 10:45 से 11:15 तक
ग्वाल झांकी: सायं 5:00 से 5:15 तक
संझा झांकी: सायं 5:45 से 6:45 तक
शयन झांकी: रात्रि 8:00 से 8:15 तक
वहीं मंदिर में विशेष धार्मिक अवसरों जैसे पूर्णिमा, एकादशी, अमावस्या, वसंत पंचमी और होली पर मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष दर्शन व्यवस्था की जाएगी।
मंदिर की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार 2 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक आने वाले प्रमुख त्योहार-
पुत्रदा एकादशी- 10 जनवरी
पूर्णिमा- 13 जनवरी
षट्तिला एकादशी- 25 जनवरी
अमावस्या- 29 जनवरी
बसंत पंचमी- 2 फरवरी
जया एकादशी- 8 फरवरी
पूर्णिमा- 12 फरवरी
विजया एकादशी- 24 फरवरी
अमावस्या- 27 फरवरी
आंवला एकादशी- 10 मार्च
होलिका/श्रीजी की होली- 13 मार्च
पूर्णिमा- 14 मार्च
पापमोचिनी एकादशी- 25 मार्च
अमावस्या- 29 मार्च