Jaipur News: सर्द मौसम में मदद के लिए बढ़ाए हाथ, बांटे कंबल: रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन ने कंबल वितरित किए
जयपुर 2 जनवरी। रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन ने एसएमएस अस्पताल में सैकड़ों निराश्रित व जरुरतमंद लोगों को निशुल्क कम्बल वितरित किये।
रोटरी क्लब राउंड टाउन के प्रोजेक्ट कन्वेयनर राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय व निर्धन लोगों के बीच रोटरी क्लब राउंड टाउन जयपुर टीम ने अपने साथियों के साथ 200 से अधिक कंबल का वितरण किया।
ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को अचानक कंबल मिला तो वे खुश हो गए और संस्था के लोगों का धन्यवाद किया व सेवा कार्य की इस आवश्यकता पर पहल की सराहना की।प्रोजेक्ट कन्वेयनर राजू मंगोड़ीवाला ने कम्बल वितरण के साथ लोगों को सर्दी से बचाव को लेकर भी जागरूक किया और कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन के अध्यक्ष रोटे.देवेश बंसल ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा। कड़ाके की ठंड में जिस गरीब के पास तन ढकने के लिए ढंग के कपडे़ न हों उनके लिए कम्बल वरदान के समान है। सचिव कमल समोदिया ने कहा कि रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन द्वारा समय-समय पर जनमानस के कल्याण के लिए कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं।
ये कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचें इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। उस अवसर पर रोटरी क्लब राउंड के अध्यक्ष रोटे.देवेश बंसल,सचिव रोटे. कमल समोदिया,प्रोजेक्ट कव्वेयनर रोटे.राजू मंगोड़ीवाला,रोटे.रूपेश चंदेल,रोटे.मनोज चतुर्वेदी,रोटे.भवानी मिश्रा,रोट.अमित मित्तल व रोटेरियन सुरेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने मौजूद रहकर सेवा कार्य व कंबल वितरण में सहयोग किया।