Mrs India Glam 2025 Winner: जयपुर की महिला SI ने जीता मिसेज इंडिया ग्लैम टाइटल: हेमलता शर्मा ने मिसेज इंडिया ग्लैस ज्वाला 2025 का खिताब जीता
जयपुर के थाने में तैनात महिला एसआई हेमलता शर्मा ने ब्यूटी पेजेंट का खिताब अपने नाम किया है। देशभर से कई पार्टिसिपेंट इसमें उतरे थे। इसमें हेमलता शर्मा को मिसेज इंडिया ग्लैस ज्वाला 2025 का खिताब अपने नाम किया।

दिल्ली हाईवे पर स्थित अनंता रिजॉर्ट एंड स्पा में ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया सीजन 6 का आयोजन किया गया था। इसमें पहली बार इस हेमलता शर्मा ने हिस्सा लिया था।
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के आयोजक पवन टांक, अनंता के चेयरमैन रविंद्र प्रताप सिंह , एसकेजे ज्वेलर्स के डायरेक्टर संजय जोशी, मंदाकिनी साडीज के डायरेक्टर प्रशांत पौद्दार ने मिसेज इंडिया ग्लैम 2025 की विजेता हेमलता शर्मा को खिताबी क्राउन पहनाया गया। राजस्थान पुलिस डिपार्टमेंट में हेमलता शर्मा की इस बड़ी उपलब्धि हासिल करने की खासी चर्चा है। तमाम पुलिस अधिकारियों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी जा रही हैं ।