Rajasthan News Update: नए साल पर राजस्थान के मंदिरों में भक्तों की भीड़: मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में विशेष आयोजन
नए साल पर राजस्थान के मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है। सीकर के खाटूश्यामजी, जीण माता मंदिर, चूरू के सालासर बालाजी, दौसा के मेहंदीपुर बालाजी, जयपुर के गोविंददेव जी, मोती डूंगरी स्थित गणेश जी आदि मंदिरों में दर्शन के लिए भक्त लाइन में लगे नजर आए। लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं।
नए साल के पहले दिन बुधवार का संयोग होने से लोग अपने दिन की शुरुआत प्रथम पूज्य के दर्शन से ही किया। आज मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी को ध्यान में रखते हुए गणपति के मंदिरों में विशेष इंतजाम किए गए। मुख्य आयोजन मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में हुआ।
गुलाबी शहर में प्रथम पूज्य के रूप में विख्यात मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर पर भी नए साल के स्वागत के दौरान विशेष इंतजाम होंगे। मोती डूंगरी मंदिर के महंत कैलाश शर्मा की मौजूदगी में सुबह गणपति का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद नवीन पोशाक पहनाकर उन्हे स्वर्ण मुकुट धारण कराया जाएगा। मंगला झांकी सुबह 5 होगी। जबकि श्रृंगार आरती सुबह साढ़े 10 बजे और दोपहर डेढ़ बजे भोग आरती होगी। इसके बाद सूर्यास्त के साथ संध्या आरती और रात्रि साढ़े 10 बजे शयन आरती का आयोजन किया जाएगा।
दिनभर खुला कृष्ण बलराम मंदिर
जगतपुरा अक्षय पात्र स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में भी सुबह से ही भक्त दर्शन करने पहुंच रहे है। भगवान श्रीकृष्ण बलराम के विशेष झांकी सजी। मंदिर आज भक्तों के लिए दिनभर खुला रहेगा। मानसरोवर स्थित इस्कॉन मंदिर में भी विशेष आयाेजन हुए।
आपको बता दें कि देर रात से ही लोग मंदिरों और देवधामों पर जा रहे हैं। अयोध्या, मथुरा, गोवर्धन जी, काशी, उज्जैन, मां वैष्णो देवी, सोमनाथ,नाथद्वारा, सांवलिया जी समेत देवधामों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा हुआ है।