Handicrafts Festival 2025: हस्तशिल्प उत्सव 2025 का पोस्टर विमोचन: 15 समितियों का किया गया गठन
जोधपुर के राम लीला मैदान में 9 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 का पोस्टर विमोचन कानून मंत्री जोगाराम पटेल द्वारा किया गया।
जोधपुर के सर्किट हाउस में हुए पोस्टर विमोचन के दौरान शहर विधायक अतुल भंसाली, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष महावीर चोपड़ा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा ने बताया कि राइजिंग राजस्थान की थीम पर आयोजित होने वाले इस मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा। मेला समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े मेले का यह 34वा संस्करण है जिसके लिए 15 समितियों का गठन किया गया है। सभी समितियां अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए जोर शोर से मेले की तैयारियों कर रही है।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा बताया कि इस बार मेले में भेंट द्वारका थीम पर 80’170 का विशेष डोम तैयार करवाया जाएगा। इस डोम में भेंट द्वारिका के मार्ग की ही तरह सुरंग तैयार की जाएगी और उसमे भेंट द्वारकाधीश का मंदिर भी बनाया जाएगा। इस टनल में प्रवेश करने के साथ ही हर किसी को यह एहसास होगा कि वह भेंट द्वारका की ही यात्रा कर रहा है और इस टनल में समुद्री जीव ए वनस्पतियों का भी जीवंत प्रदर्शन होगा।