Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर के साथ कोहरे का अलर्ट: माउंट आबू-शेखावाटी से ज्यादा ठंडा रहा करौली
राजस्थान में सर्दी के तेवर अब पूर्वी राजस्थान में तेज हो गए। मंगलवार को करौली में न्यूनतम तापमान सीकर, चूरू, माउंट आबू से भी नीचे दर्ज हुआ।
मौसम विभाग ने प्रदेश में 19-20 दिसंबर से सर्दी और तेज होगी। शेखावाटी के शहरों में रात का न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना जताई है। 20 दिसंबर से पूर्वी राजस्थान के जिलों में शीतलहर (कोल्ड-वेव) के साथ कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 7 जिलों में कोहरा पड़ने की संभावना जताई है। पाला पड़ने की भी आशंका है।
आबू, चूरू-सीकर से ज्यादा ठंडा करौली
राजस्थान में सर्दी की स्थिति देखे तो मंगलवार को करौली प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। जहां न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं माउंट आबू में 4, फतेहपुर में 2.5, सीकर में 3.7 और चूरू में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
प्रदेश में बुधवार को भी शीतलहर का अलर्ट किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के दौसा, करौली, अलवर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ में शीतलहर का येलो अलर्ट है।