Jaipur Airport Broke All Records News: जयपुर एयरपोर्ट ने तोड़े रिकॉर्ड: नवंबर में 5 लाख 60 हजार यात्री भार, एयर ट्रैफिक में भी उच्चतम स्तर
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने इस साल अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। नवंबर 2024 में एयरपोर्ट पर कुल 5 लाख 60 हजार यात्री भार दर्ज किए गए।
बता दे की जो इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है। इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट का नवंबर में एयर ट्रैफिक मूवमेंट बढ़कर 4 हजार 548 के उच्चतम शिखर पर पहुंच गया है।
इनमें से 5 लाख 13 हजार यात्री घरेलू उड़ानों से जुड़े हुए हैं। जबकि 44 हजार से अधिक अंतर्राष्ट्रीय यात्री भी शामिल हैं। साथ ही नवंबर 2024 में एयर ट्रैफिक मूवमेंट (ATM) भी 4,548 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। खास बात यह है कि अंतर्राष्ट्रीय एयर ट्रैफिक मूवमेंट (ATM) में नवंबर 2023 के मुकाबले नवंबर 2024 में 68 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की गई है।