Rail Roko Andolan: पंजाब में रेल रोको आंदोलन: किसानों का MSP गारंटी समेत मांगों को लेकर प्रदर्शन तेज
पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पंजाब के सभी लोगों से आज रेल रोको आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने प्रदेश के सभी 13000 गांवों के लोगों से अनुरोध किया कि वे दोपहर 12 से 3 बजे तक रेलवे ट्रैक नजदीकी रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों को बंद कर दें।
पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू-खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में पूरे पंजाब में आज रेलें रोकी गईं। हर जिले में किसान दोपहर 12 बजे से रेल पटरियों पर बैठ गए और आंदोलन किया।
प्रदर्शनकारी किसानों ने तीन बार दिल्ली में घुसने की कोशिश की थी जो नाकाम रही। किसान एमएसपी पर लीगल गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि वे 12 से 3 बजे तक ऐसे ही रेलवे ट्रैक पर बैठे रहेंगे। विरोध प्रदर्शन अमृतसर सहित विभिन्न स्थानों पर किया गया।
अमृतसर, जालंधर और होशियारपुर में सबसे धरने दिए जा रहे हैं। रेल रोको आंदोलन का ऐलान 14 दिसंबर को किसान नेता सरवण पंधेर ने किया था।
खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। मीटिंग दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में होगी। इसमें डल्लेवाल के संघर्ष को समर्थन देने का ऐलान हो सकता है।
इसके बाद शाम 7 बजे गवर्नर से मिलने का प्रोग्राम है। पहले यह मीटिंग 24 दिसंबर को रखी गई थी। लेकिन किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को देखते हुए मीटिंग का समय बदला गया है।
बता दे की एमएसपी गारंटी कानून सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों की ओर से देशभर में चलाए जा रहे आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर मंगलवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ जिला तहसील व उप तहसील मुख्यालयों पर उपवास रखकर धरना लगाया गया। इस मौके पर किसानों की ओर से किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।