Amit Shah Visited Gundam Area: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया दौरा: शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली सेवाओं का विस्तार
नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले गुंडम इलाके में अब बदलाव की बयार आ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। गुंडम में हाल ही में एक नया कैम्प स्थापित किया गया है। जिसके बाद इलाके में कई बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हुआ है।
नए कैम्प के खुलने से क्षेत्र में स्कूल, राशन दुकान, स्वास्थ्य सेवाएं, सड़क, बिजली और पुल-पुलिया जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होने लगी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने इस दौरान एक चौपाल में ग्रामीणों से बात की और फिर कैम्प जाकर जवानों से मुलाकात की। अमित शाह ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए बताया कि पहले नक्सली यहां आने जाने की अनुमति नहीं देते थे।
जिसके कारण लोग कई सरकारी योजनाओं से वंचित रहते थे। लेकिन अब गुंडम में कैम्प खोलने के बाद केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ यहां के ग्रामीणों को मिल सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अब इस इलाके में एक शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें ग्रामीणों के आधार कार्ड, राशन कार्ड और खाता बनाए जाएंगे। इससे उन्हें महतारी वंदन योजना सहित कई अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर हमने माओवादी आतंक को 31 मार्च 2026 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। जिसका परिणाम है कि आज नक्सलवाद एक छोटे से दायरे में सिमट कर रह गया है।