Rae Bareli: Why were 56 police personnel transferred overnight: 56 पुलिस कर्मियों का रातोरात तबादला क्यों ? तबादले से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
रायबरेली: रायबरेली में एसपी (SP) डॉ. यशवीर सिंह ने चलाई तबादला एक्सप्रेस जिसमें रातो रात , 56 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव कर दिया गया। 14 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव, किया गया है। मुख्य आरक्षी और आरक्षी के कार्य क्षेत्र में भी किया बदलाव कानून व्यवस्था के मद्देनजर किया गया। तबादले में निरीक्षक, उप निरीक्षक, महिला और पुरुष आरक्षी शामिल हैं।
तबादले से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
जिन पुलिस कर्मियों ने अपने कार्यों में लापरवाही बरती थी । उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। एसपी ने सभी तबादले जिले की कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन को सुधारने के उद्देश्य से किए हैं। इसमें महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को उनके कार्यक्षेत्र के अनुसार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
3 चौकी प्रभारी के तबादले
लल्लाखेड़ा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को हटाकर सरेनी थाने कार्यरत किया गया । चौकी प्रभारी सेमरी बृजेंद्र प्रताप सिंह को हटाकर सलोन कोतवाली मई कार्यरत किया । चौकी प्रभारी एनटीपीसी प्रशांत द्विवेदी को हटाकर गुरुबख्शगंज थाने कार्यरत किया गया।
डीह थाने में तैनात उपनिरीक्षक मान सिंह चौकी प्रभारी लल्लाखेड़ा बनाए गए। थुलेंडी चौकी प्रभारी चमन सिंह को प्रभारी चौकी सेमरी बनाया गया। महराजगंज कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सचिन शर्मा को चौकी प्रभारी थुलेंडी । अटौरा चौकी प्रभारी बागीश मिश्रा को चौकी प्रभारी एनटीपीसी । खीरों में तैनात नितिन मलिक को चौकी प्रभारी अटौरा साथ ही अन्य उपनिरीक्षकों, आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया ।