GST Rate Hike 2024 Update: 21 दिसंबर को जैसलमेर में होगी GST काउंसिल की बैठक: तंबाकू, सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने समेत कई बड़े फैसलों की उम्मीद
GST काउंसिल की 55वीं बैठक 21 दिसंबर 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इनमें तंबाकू, सिगरेट पर GST बढ़ाने और रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स घटाने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।
बैठक में तंबाकू और सिगरेट पर मौजूदा GST दर 28% से बढ़ाकर 35% करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को कम करना और सरकार के राजस्व में वृद्धि करना है।
रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स घटाने का सुझाव
GST काउंसिल द्वारा कुछ दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स दरें घटाने पर भी विचार किया जाएगा।
- पानी की बोतल (20 लीटर): GST 18% से घटाकर 5%।
- साइकिल (10,000 रुपए से ज्यादा): GST 12% से घटाकर 5%।
- बच्चों की एक्सरसाइज नोटबुक: GST 12% से घटाकर 5%।
महंगे सामान पर टैक्स दर बढ़ाने के भी सुझाव दिए
- रिस्ट वॉच (25,000 रुपए से ज्यादा): GST 18% से बढ़ाकर 28%।
- जूते (15,000 रुपए से ज्यादा): GST 18% से बढ़ाकर 28%।
बीमा पर GST में बदलाव की संभावना
बैठक में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को GST से छूट देने पर भी फैसला लिया जा सकता है। इस पर 13 सदस्यीय मंत्रिसमूह (GoM) ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिसका नेतृत्व बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कर रहे हैं।
अब मंत्रिसमूह की सिफारिशों पर अंतिम फैसला GST काउंसिल लेगा अब मंत्रिसमूह की सिफारिशों पर अंतिम फैसला GST परिषद लेगा। 13 सदस्यीय मंत्रिसमूह के संयोजक बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हैं। बता दें कि मंत्रिसमूह में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, मेघालय, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना के मंत्री शामिल हैं।
21 दिसंबर को होनी है GST काउंसिल की बैठक GST काउंसिल की 55वीं बैठक 21 दिसंबर, 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में होगी। काउंसिल ने 9 सितंबर को अपनी पिछली बैठक में GoM को बीमा पर GST लगाने के बारे में रिपोर्ट देने को कहा था।