BJP Congress BAP MLA Oath Ceremony: उपचुनाव में विजयी विधायकों ने ली शपथ: रेवंतराम डांगा ट्रैक्टर पर पहुंचे विधानसभा
राजस्थान में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में निर्वाचित सात विधायकों को मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में आयोजित किया गया।
उपचुनाव में जीतकर आए विधायकों को आज विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी के चैंबर में शपथ दिलाई गई। इस दौरान हनुमान बेनीवाल की पत्नी को हराने वाले रेवंतराम डांगा ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे। सात सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने पांच कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने एक सीट जीती थी। उपचुनाव के बाद विधानसभा में अब 200 विधायकों की संख्या पूरी हो गई है।
मंगलवार को बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला को हराकर विधायक बने राजेंद्र भांबू, सलूंबर विधायक शांता देवी मीणा और रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने शपथ ली। दौसा से मंत्री किरोड़ी के भाई को हराने वाले कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा और चौरासी से बीएपी विधायक अनिल कटारा ने शपथ ली।