Sriganganagar News Update: पड़ोसी मुल्क अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा: ड्रोन से पैकेट गिराया गया, अंदर निकले विदेशी हथियार
श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर में जहां श्रीकरणपुर क्षेत्र में पड़ोसी मुल्क पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
पाकिस्तान से ड्रोन से पैकेट गिराए जाने का मामला सामने आया है। वहीं BSF ने बन्द पैकेट खोला तो अंदर से हथियार निकले हैं। बताया जा रहा है कि पैकेट में से 2 विदेशी पिस्टल व 7 कारतूस बरामद किए गए है। वहीं पैकेट का वजन 2 किलो 100 ग्राम बताया गया है। एक बार को तो सीमा सुरक्षा बल ने बंद पैकेट को हीरोइन की खेप समझा था लेकिन बाद में पैकेट खुलने पर ही मामले का खुलासा हो पाया। BSF ने आशंका जताई है कि ये हथियार देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजे गए हैं। किसी गैंगस्टर तक हथियार पहुंचाने का अंदेशा भी बताया जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई है