LPG Cylinder Cheaper In Rajasthan: 1 सितंबर से कॉमर्शियल गैस सस्ती: घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं
राजस्थान में एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ है, लेकिन यह केवल व्यावसायिक उपयोग (कॉमर्शियल) के लिए लागू है। घरेलू सिलेंडर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 सितंबर 2025 से तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में कमी की है।

पेट्रोलियम कंपनियों (HPCL, BPCL, IOCL) ने एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करने के बाद आज फिर से कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर पर 51 रुपए कम किए हैं। वहीं, घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों को स्थिर रखा है। इस साल में सातवां मौका है। जब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की है।
जहां कमर्शियल गैस के दाम घटाकर होटल-रेस्टोरेंट के बिल हल्के कर दिए गए हैं, वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमत जयपुर में 856.50 रुपए लेकर पर ही स्थिर है। यहां ध्यान रहे कि जिलेवार इस कीमतों में अंतर हो सकता है लेकिन कीमते स्थिर हैं। बीपीएल और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार की ओर से पहले की तरह रियायती दर पर सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।
राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया- कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट के मुताबिक राजस्थान में आज से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 51 रुपए कम करने के बाद 1659.50 रुपए की जगह 1608.50 रुपए में मिलेगा।
इससे पहले अगस्त में 34 रुपए प्रति सिलेंडर, जुलाई में 58 रुपए की कमी की थी। इस पूरे साल की बात करें तो कंपनियों ने मई में 24.50 रुपए, अप्रेल में 40.50 रुपए, जनवरी में 14.50 रुपए और फरवरी में 6 रुपए की कटौती की थी।
अब आम जनजीवन की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की घोषणा कब होगी। विदेशों में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में काफी गिरावट आ चुकी है, लेकिन घरेलू स्तर पर महंगाई लगातार बढ़ रही है।
सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण का वादा किया था, ऐसे में आम जनता को अब ठोस राहत की उम्मीद है।

