Jaipur Diya Kumari: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की: रोप-वे, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और राजमार्गों के विकास में केन्द्र करेगा सहयोग
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और राजस्थान में राजमार्गों के विकास में उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। पिछले दस वर्षों में केंद्र सरकार ने राजस्थान में सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए लगभग एक लाख करोड़ रुपये के कार्यों को स्वीकृत किया है।
दिया कुमारी ने मंत्री से आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए स्वीकृत योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने राजस्थान को Central Road and Infrastructure Fund (सीआरआईएफ) से ज्यादा सड़कें स्वीकृत करने की भी मांग की।
राजस्थान से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं का जिक्र करते हुए। उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि बृज-चौरासी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर विकसित किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने भारत सरकार की ‘पर्वतमाला योजना’ के तहत राजस्थान के पर्यटन विभाग द्वारा धार्मिक और पर्यटन महत्व के स्थानों पर रोपवे निर्माण की स्वीकृति की मांग की।
दिया कुमारी ने राज्य में बनने वाले 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की स्वीकृति के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि जयपुर-किशनगढ़-जोधपुर प्रोजेक्ट की Detailed Project Report (DPR) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को भेजी जा चुकी है, और बाकी आठ एक्सप्रेसवे के लिए स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है।
श्री गडकरी ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि राजस्थान में राजमार्गों के विकास के लिए 8322 करोड़ रुपये का योजना प्रस्ताव है। और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कार्यों की स्वीकृति भी दी जाएगी। उन्होंने दिल्ली-जयपुर-किशनगढ़ मार्ग पर काम को तेजी से पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।
मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने बड़ौदामेव-कुम्हेर-नदबई-भरतपुर हाईवे, मथुरा से नदबई होते हुए जयपुर-आगरा रोड को जोड़ने के लिए लिंक हाईवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से बांदीकुई में कनेक्टिविटी, जयपुर-किशनगढ़ परियोजना, और जयपुर-रींगस मार्ग पर ब्लैक स्पॉट सर्वे की भी चर्चा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जयपुर, उदयपुर और अजमेर में रिंग रोड, जोधपुर में फोर-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर, भरतपुर के प्रमुख चौराहों पर फ्लाईओवर, और अन्य प्रमुख परियोजनाओं की शीघ्र पूर्णता की आवश्यकता पर भी जोर दिया।