Jaipur National Pulse Polio Campaign Update: उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू: पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जायेगी दवा
जयपुर प्रथम 27 नवंबर उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो Sub National Pulse Polio Campaign टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 8 दिसंबर को किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
फाइल फोटो
अभियान की तैयारियों को लेकर मिनी स्वास्थ्य भवन, सेठी कॉलोनी स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार के अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र के जोनल अधिकारीयों की कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. धर्मेंद्र कराड़िया ने बताया कि कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (Sub National Pulse Polio Campaign) के तहत जीरो से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को 8 दिसंबर को बूथ पर दवा पिलाई जायेगी। इसके बाद घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने हेतु सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत सभी क्षेत्रों में माइकिंग, पोस्टर्स व बैनर्स इत्यादि आई.ई.सी. गतिविधियों का संचालन किया जायेगा।
अभियान का लक्ष्य 51,000 बच्चों को पोलियो की खुराक
इस अभियान का लक्ष्य 51,000 बच्चों को पोलियो की खुराक देना है। अधीक्षक ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीमों को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और नियमित निगरानी की जाएगी। अभियान को लेकर सभी तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।